बदायूं: निर्माणाधीन मकान का बीम गिरा, नीचे दबकर युवक की मौत

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव दियोरिया असगुना में शनिवार सुबह निर्माणाधीन मकान का बीम गिर गया, जिसके नीचे दबकर 18 वर्षीय युवक योगदास की मौत हो गई। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। 

जानकारी के मुताबिक गांव दियोरिया असगुना निवासी योगदास के पिता श्यामवीर ने करीब एक सप्ताह पहले ही अपने मकान का निर्माण शुरू कराया था। उसकी दीवारें चुनी जा चुकी थीं। बरामदे के आगे बीम पड़ चुका था। अब उस पर लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। 

शनिवार सुबह करीब दस बजे राजमिस्त्री बीम के ऊपर चिनाई करने की तैयारी कर रहे थे। योगदास बीम के नीचे खड़ा था। उसी दौरान अचानक बीम भरभराकर गिर गया, जिससे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here