IND vs AUS: रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में किए गए क्वारंटीन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान मेलबर्न के इनडोर रेस्टोरेंट में खाने के वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के पांच खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों नें टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी का नाम शामिल है.

ये सभी 5 खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों तथा भारतीय टीम के खिलाड़ियों से अलग रहेंगे. सिडनी टेस्ट के लिए भी ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जाएंगे, बल्कि इन्हें अलग से ले जाया जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन आइसोलेट किया गया है.

सोशल मीडिया पर इस बात के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट के फैन नवलदीप सिंह ने एक वीडियो तथा कुछ तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस वीडियो में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी नए साल के मौके पर मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में लंच करते नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here