जम्मू संभाग के डोडा जिले की गुंदना तहसील में सोमवार को हादसा हो गया। यहां एक लोड कैरियर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जब एक अन्य घायल है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे जिले की गुंदना तहसील के तंटाना इलाके में हुई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल क्यूम ने कहा कि लोड कैरियर ठाठरी से गुंदना की ओर जा रहा था। वाहन में तीन लोग सवार थे, जो पांच मवेशियों को ले जा रहे थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है।
मृतकों की पहचान कोंथल के मीर अली और दांडी भाला के जफरुल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर आकिब गुलजार को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।