ओवैसी पर बोले महंत राजू दास- आपके पूर्वज सनातनी थे, घर वापसी कर लें

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने असदुद्दीन ओवैसी पर बयान बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। वे सांसद हैं, फिर भी इतनी कट्टरता भरी हुई है। महंत ने कहा कि ओवैसी को अपनी मानसिकता ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इनके (ओवैसी) पूर्वज पहले कभी सनातनी थे, तलवार के डर से सलवार पहन ली। घर वापसी कर लें तो अच्छा रहेगा। महंत ने मदरसे की शिक्षा पद्धति में बदलाव करने की वकालत भी की।   

महंत राजू दास सोमवार को बरेली में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत की। उत्तरकाशी टनल हादसे पर राजू दास ने कहा कि ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि एक तरफ हम चांद पर पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इतने दिनों से मजदूर एक टनल में फंसे हुए हैं। उनको टनल से बाहर निकालने के लिए सरकार को और ठोस प्रयास करना चाहिए।

राहुल-अखिलेश पर भी साधा निशाना 
प्रयागराज में इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, अखिलेश यादव ट्वीट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट रहने के जरूरत है। दूसरे संप्रदाय के लोगों की लगातार जनसंख्या बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here