कानपुर में मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में सोसाइटी के चुनाव को लेकर वहां रहने वाले दो गुट आमने-सामने आ गए। सतीश पांडेय गुट और विजय त्रिपाठी गुट के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हो पाई है। रविवार को फिर दोनों गुटों में सोसाइटी के चुनाव को लेकर बैठक हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
इस बीच विजय त्रिपाठी जो सोसाइटी के अध्यक्ष हैं, उनकी ओर से तीन दिसंबर को चुनाव की तारीख घोषित की गई। इसको लेकर सोमवार को दिन में एक बजे एजीएम बुलाई गई है। पांडेय गुट का आरोप है कि सोसाइटी कार्यकारिणी का कार्यकाल एक साल पहले ही पूरा हो चुका है।
गलत तरीके से दूसरा गुट काबिज है। सोसाइटी के बीच का मामला फिलहाल एसडीएम कोर्ट तक पहुंच चुका है। सतीश पांडेय का इस मामले में कहना है कि सोसाइटी बाइलॉज के अनुसार किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। इसका यहां रहने वाले लगातार विरोध कर रहे हैं।
विरोध सिर्फ डायमंड टॉवर के लोग कर रहे हैं
विजय त्रिपाठी का कहना है कि सोसाइटी की ओर से कराए जा रहे चुनाव और नियमों का विरोध सिर्फ सिटी के डायमंड टॉवर के लोग कर रहे हैं। इस मौके पर विनय राय, अजय भार्गव, राजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनिल मिश्रा, अमित सैनी, दीपक के अलावा सचिव आरके गुप्ता, आशीष शुक्ला व कई अन्य लोग मौजूद रहे।