सोशल मीडिया एक्स के टॉप ट्रेंड में रही काशी की देव दिवाली, पीएम का ये पोस्ट खूब हुआ वायरल

काशी की देव दीपावली सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर छाई रहीं। एक्स पर टॉप ट्रेंड में रही। गंगा घाटों पर टिमटिमाते दीपों की तस्वीरें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और लिंकडिन, कू एप पर छाई रही। अधिकतर लोगों ने विहंगम इस दृश्य की तस्वीरों और फोटो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर काशी की देव दीपावली की तस्वीरों को साझा किया।

बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं। देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं। जय बाबा विश्वनाथ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई लोगों ने एक्स पर देव दीपावली की अलौकिक तस्वीरों को साझा किया। – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, एक्स पर पोस्ट

टिमटिमाते असंख्य दीयों और आकाशदीपों को देख हर मन दिखा मगन

अस्ताचलगामी सूर्य के साथ अस्सी घाट पर सोमवार को ऐसा हुजूम उमड़ा कि पैर रखने की भी जगह नहीं रह गई थी। उत्तरवाहिनी गंगा के दोनों छोर पर देवों की दीपावली देखने अस्सी घाट पर उमड़े हुजूम में शामिल लोगों में हर-हर महादेव और जय गंगा मैय्या के साथ जय श्रीराम के गगनचुंबी उद्घोष से गजब के उत्साह का संचार हो रहा था। सांझ ढलने के बाद शंखनाद, डमरुओं के निनाद और घंटा-घड़ियाल के साथ जीवनदायिनी गंगा की अर्चना दो जगह शुरू हुई तो नए-पुराने अस्सी घाट से रीवा घाट के आगे तक भीड़ इस तरह से बेकाबू हो गई। इस बीच जगमगाती नावों, घाट व गंगा में टिमटिमाते असंख्य दीयों और सिर के ऊपर मंडराते आकाशदीपों को देख लोग एक अलग ही अहसास में मगन दिख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here