मंडी: विशाल के बाहर आते ही परिजनों के निकले आंसू, बंटी मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत बल्ह क्षेत्र का विशाल जो कि पिछले 18 दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसा हुआ था, उसके टनल से निकलते ही परिवार में खुशी का माहौल है। यहां पर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी स्वयं मौके पर पहुंचे और माता सहित सभी परिजनों को बधाई दी। 

इस दौरान सुबह से ही आसपास के लोग भी विशाल के घर पहुंचे और पल-पल उसके निकलने के इंतजार में गुजारते रहे। जैसे ही वह बाहर आया तो सभी की आंखें आंसूओं से भर गईं। माता उर्मिला देवी, दादा गर्वधन खुशी से भावुक हो गए। विशाल के घर पर दिवाली जैसा माहौल है घर में जमकर आतिशबाजी की जा रही है। दीवाली के दिन विशाल टनल में फंस गया था जिसके चलते परिवार में दिवाली नहीं मनाई गई थी। 

वहीं सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी लोगों के सुरक्षित निकलने पर प्रसन्नता व्यक्त करता हूं। 41 व्यक्ति लंबे समय से सिलक्यारा टनल में फंसे हुए थे और आज दुख भरी घड़ी का अंत हुआ है। सुरक्षित निकले सभी लोगों और उनके परिजनों को बधाई। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाले इंजीनियर्स का भी  धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here