कबीरधाम: कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी को छह साल के लिए किया बाहर

कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव में भितरघात को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। कमेटी ने ओबीसी आयोग के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीलाल साहू ने बुधवार को आदेश जारी किया है। महेश चंद्रवंशी के खिलाफ एआईसीसी व पीसीसी के पंडरिया विधानसभा के चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये पंडरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत 10 बड़े नेता को पार्टी से छह साल के लिए सस्पेंड किया गया था। इनमें सभी नेता पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के हैं। सस्पेंड किए जाने वालों में सबसे बड़ा नाम तुकाराम चन्द्रवंशी है जो प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं। वर्तमान में ये जिला पंचायत सदस्य भी हैं। वहीं सस्पेंड आदेश जारी होने के बाद तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया में वायरल पत्र से पता चला की पार्टी से बाहर किया गया है, लेकिन मुझे इसकी कोई आधिकारिक रूप से सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही मुझे अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here