‘तेलंगाना में एकतरफा जीत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस’, एग्जिट पोल पर बोले रेवंत रेड्डी

तेलंगाना में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस पार्टी इससे काफी उत्साहित दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल में भी यही अनुमान जताया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 80 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं। कांग्रेस के जीतने की स्थिति में राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि सीएम का नाम तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी और चयन समिति है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी को इस पर फैसला लेना है। कांग्रेस में, हर चीज के लिए एक प्रक्रिया है। पीसीसी अध्यक्ष होने के नाते, मुझे आलाकमान के हर आदेश का पालन करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कांग्रेस बनाम बीआरएस नहीं था बल्कि राज्य के चार करोड़ लोग बीआरएस के खिलाफ थे। यह तेलंगाना के लोगों की जीत है। हम छह गारंटियों को मंजूरी दिलाएंगे और पहली कैबिनेट में ही इसे कानून बना देंगे। 

एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ों में राज्य में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79 सीटें, बीआरएस को 31-47 और भाजपा को दो से चार सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, पी-मार्क पोल ने कांग्रेस को 58-71 और बीआरएस को 37-51 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस 48 से 64 सीटें जीत सकती है। जबकि बीआरएस 40 से 55 सीटें और बीजेपी 7 से 13 सीटें जीत सकती है। टुडे चाणक्या ने अपने एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस को 71 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है।

तेलंगाना में 70.66 फीसदी मतदान
तेलंगाना में 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार को छिटपुट हिंसा के बीच 70.66% मतदान हुआ। सबसे अधिक 90.03 फीसदी मतदान यदाद्री भोनगिरी में हुआ। नलगोंडा के एक मतदान केंद्र पर बीआरएस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसमें छह घायल हो गए। तीन दिसंबर को चार अन्य राज्यों के साथ तेलंगाना चुनाव के नतीजे आएंगे। संयुक्त सीपी (सीएआर मुख्यालय) ने कहा कि हैदराबाद के पुराने शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ और लोगों ने पुलिस का समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here