बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बेंगलुरु के 15 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार को गुमनाम ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई। खतरों की पहली लहर ने बसवेश्वर नगर में नेपेल और विद्याशिल्पा सहित सात स्कूलों को निशाना बनाया। खतरे में पड़े स्कूलों में से एक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं यहां जांच करने आया था।”

बेंगलुरु के कई स्कूलों को धमकी भरे कॉल मिलने के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने अनेकल में एक स्कूल का निरीक्षण किया। सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि जब मुझे घटना के बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया। एक स्कूल मेरे घर के ठीक सामने है और मैं इसका निरीक्षण करने के लिए यहां आया था। पुलिस ने कहा कि यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया गया फर्जी कॉल लग रहा है लेकिन वे इसकी जांच कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। कुछ ही समय बाद, कई और शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकियां मिलीं। बेंगलुरु पुलिस ने सुरक्षा एहतियात के तौर पर स्कूलों से छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया।

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्कूलों में सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें 15 स्कूलों की जानकारी मिली है जहां धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, पिछले साल भी ऐसी धमकियां मिली थीं। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते, हम स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और स्कूलों में सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। हम धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here