मध्य प्रदेश में बीजेपी 161 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने 66 सीटों पर बनाई बढ़त

मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से की जा रही है. 52 जिला मुख्यालयों पर मतगणना चल रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस को काफी पछाड़ दिया है. मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) जैसे राजनीतिक दिग्गजों समेत 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां वोटों की गिनती से पहले ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर चुके हैं. 

मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारी बहुमत” के साथ सत्ता बरकरार रहने का दावा किया है, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा था कि उनको राज्य के वोटर्स पर पूरा भरोसा है. मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति  और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते की साख भी दांव पर लगी है.  इंदौर-1 से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के तीन लोकसभा सदस्यों – राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक की चुनावी किस्मत का भी आज फैसला होने जा रहा है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.आज मतदाताओं की किस्मत के फैसले का दिन है.  

सनातन का श्राप ले डूबा: आचार्य प्रमोद कृष्णम

1:25 pm: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, सनातन का “श्राप” ले डूबा.” उन्होंने कहा कि इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया, यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है.” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here