राजस्थान के सियासी रण में नेताओं की ‘परीक्षा’ के ‘परिणाम’ आने लगे हैं। विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे। इसमें कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है। बीजेपी ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। अबतक के चुनावी रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है तो वहीं कांग्रेस पीछे चल रही है।
बता दें कि पिछले 30 साल से राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस को सत्ता मिलती आई है। बीजेपी एक बार फिर इसी की उम्मीद में थी और उनकी उम्मीद सच में बदलती नजर आ रही है। राजस्थान में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार नजर आ रहा है।
जानें भाजपा की बढ़त पर क्या बोलीं वसुंधरा राजे सिंधिया
राजस्थान में भाजपा की बढ़त पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र की यह जीत है। पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटी की जीत है। अमित शाह की रणनीति और नड्डा के कुशल नेतृत्व की भी जीत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।
झालरापाटन से जीतीं वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 103010 मतों से अपनी सीट झालरापाटन पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को भारी मतों से हरा दिया है।
बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति ने मारी बाजी
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार दिख रहा है। भाजपा प्रत्याशी दीप्ति ने 32316 वोटों से राजसमंद विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है।
तिजारा से आगे चल रहे बाबा बालकनाथ
तिजारा विधानसभा सीट से बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ बसपा के पूर्व नेता इमरान खान को उम्मीदवार बनाया है।
राजस्थान में 120 प्लास सीटें जीतेगी बीजेपी : बाबा बालकनाथ
सीएम पद के उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अलवर से लोकसभा सांसद बाला बालकनाथ ने कहा कि इस बार बीजेपी अपने दम पर राजस्थान में 120 प्लस सीटें जीतेगी। मतगणना शुरू होने से पहले बालकनाथ ने भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
जनता ने कांग्रेस को किया खारिज
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा के प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि सूबे की जनता ने भाजपा, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के लीडरशीप को वोट दिया है। जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। कांग्रेस हमेशा फर्जी वादे करती रही है, लोगों ने इसे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में देखा है। इसलिए वे विफल हो गए हैं। इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है। मैं बहुत खुश हूं, हम राजस्थान में कम से कम 124 (सीटें) पार करेंगे।
जनता ने भाजपा को दिया समर्थन
राज्य चुनाव परिणामों पर भाजपा राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल का कहना है कि राजस्थान के विकास और कानून-व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने के लिए लोगों ने भ्रष्ट गहलोत सरकार को हटाने के लिए वोट किया है और बीजेपी को समर्थन दिया है। अब सूबे में डबल इंजन सरकार विकास करेगी।
चौरासी सीट से BAP प्रत्याशी राजकुमार ने दर्ज की जीत
आदिवासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने चौरासी विधानसभा सीट से मारी बाजी। उसने कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है।
विद्याधर नगर में जीतीं भाजपा की दिया कुमारी
राजसमंद से सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा उम्मीदवार दिया कुमारी जीत गई हैं। उनके सामने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल चुनावी मैदान में थे।
भाजपा के नाम हुई दूदू सीट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली दूदू सीट अपने नाम कर ली है। यहां भाजपा उम्मीदवार डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जीत मिली है। कांग्रेस की ओर से यहां मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर मैदान में थे।