भारत ने पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (तीन दिसंबर) बेंगलुरु में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम छह रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही ब्लू टीम का इस सीरीज पर भी 4-1 के बड़े अंतर से कब्जा हो गया है. विपक्षी टीम को जीत के लिए निर्धारित ओवरों में 161 रन बनाने थे, लेकिन वह निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी.

बेन मैकडरमॉट ने जमाया रंग:

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 54 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच बेहतरीन छक्के निकले। इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. मैकडरमॉट के अलावा पारी का आगाज करते हुए ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में 28 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के ये धुरंधर बल्लेबाज रहे फ्लॉप:

पांचवें टी20 मुकाबले में कंगारू टीम को जोश फिलिप, आरोन हार्डी, टिम डेविड और मैथ्यू शॉर्ट जैसे बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इन बल्लेबाजों का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. फिलिप जहां चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. वहीं हार्डी ने 10 गेंद में छह, डेविड ने 17 गेंद में 17 और शॉर्ट ने 11 गेंद में 16 रन का योगदान दिया।

मुकेश, रवि और अर्शदीप की उम्दा गेंदबाजी:

बल्लेबाजी के दौरान जहां श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला. वहीं गेंदबाजी के दौरान मुकेश कुमार ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. मुकेश के अलावा रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी.

160 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारत:

इससे पहले बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयर अय्यर ने 37 गेंद में 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल 21 गेंद में 31 रन का योगदान देने में कामयाब हो पाए थे.

बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस ने चटकाए दो-दो विकेट:

पांचवें टी20 मुकाबले में जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा आरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here