पाकिस्तान: गुरुनानक जयंती मनाने गए भारतीय सिख परिवार से लाखों की लूट

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारतीय सिख परिवार को लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को लाहौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षाकर्मियों के भेष में वारदात को अंजाम देने पहुंचे लुटेरों ने सिख परिवार से लाखों रुपये नकद और गहने लूटे। 

रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में पिछले हफ्ते सुरक्षाकर्मियों के भेष में एक भारतीय सिख परिवार से 2.50 लाख रुपये लूटे गए। साथ ही 1.50 लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) मूल्य के आभूषण भी लूटे गए। लूटपाट के आरोपी और गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की जानकारी सोमवार को आई मीडिया रिपोर्ट से मिली। पीड़ित सिख परिवार के सदस्य की पहचान कंवलजीत सिंह के रूप में हुई है। कंवलजीत और उनके परिवार के सदस्य गुरुनानक जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए भारत से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पहुंचे थे।

सुरक्षाकर्मियों के भेष में लुटेरों ने भारतीय सिख परिवार को निशाना बनाया
आपराधिक घटना की जानकारी के बारे में पुलिस ने बताया कि सिख परिवार 29 नवंबर को खरीदारी के लिए लाहौर के गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी मार्केट गया था। इसी दौरान सुरक्षा मंजूरी और जांच के नाम पर पुलिस के भेष में लुटेरों ने उन्हें रोका। इसी दौरान कंवलजीत और उनके परिजनों से आभूषणों के अलावा 2.50 लाख भारतीय रुपये और 1.50 लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) लूटे गए।

सरगना की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश
वारदात के संबंध में पाकिस्तान से प्रकाशित डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को लाहौर पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अहमद रजा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि सरगना की गिरफ्तार के बाद लुटेरों के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

सरकार ने माना, गुलबर्ग में लूट सुरक्षा में गंभीर चूक
इस मामले में पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लाहौर पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है। नकवी ने दोषियों को 48 घंटे के भीतर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुलबर्ग जैसे इलाके में एक सिख परिवार के साथ लूट की घटना सुरक्षा में गंभीर चूक है।

गुरुनानक जयंती पर बड़ी संख्या में पाक जाते हैं सिख श्रद्धालु
बता दें कि वर्तमान में, गुरुनानक जयंती के सिलसिले में 2,500 से अधिक भारतीय सिख पाकिस्तान में हैं। भारतीय से बड़ी संख्या में सिख परिवार गुरुनानक जयंती मनाने पाकिस्तान जाते हैं। खबरों के मुताबिक इस साल 554वीं जयंती के उपलक्ष्य में वाघा-अटारी बॉर्डर से गुजरते हुए ढाई हजार से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पहुंचे हैं। लगभग 10 दिवसीय प्रवास के दौरान सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा पुंजा साहिब हसनअबदाल, गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर, गुरुद्वारा रोहरी साहिब ऐमनाबाद और गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर नारोवाल का दौरा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here