भाई रोहिताश्व को धन्यवाद !

चार राज्यों की विधान सभाओं के चुनाव परिणाम आने के पश्चात हमने लिखा था कि अब नेतागण अपनी नीति-रीति, सुविधा-सलाह, हिदायत के अनुसार चुनाव-विश्लेषण करेंगे। यह काम पूरे देश में शुरू हो चुका है। हमने लिखा था कि यह लोकतंत्र व निर्वाचन आयोग की जीत है जो भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

लेकिन हमें मोदी ! मोदी !! करने वाली मीडिया की तर्ज को छोड़ कर अपने पत्रकार साथी रोहिताश्व कुमार वर्मा के नाम को आगे करना बड़ा सुखद लग रहा है। ग्रामसेवा, ग्राम विकास और ग्राम उत्थान के लिए बड़ा कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में कर रहे हैं, इस मिशन को आगे बढ़ाने, प्रशासन-तंत्र को ग्राम विकास की दिशा में उन्मुख करने का कार्य हमारे पत्रकार साथी कर रहे हैं।

आज के दैनिक जागरण के मुज़फ्फरनगर संस्करण में समाचार पत्र के छायाकार रोहिताश्व कुमार वर्मा के द्वारा लिया गया एक चित्र प्रकाशित हुआ है। यह मुंह बोलता चित्र बताता है कि भोकरहेड़ी के सोलानी खादर क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी आज भी दिशा शौच के लिए खुले में जाने के लिए बाध्य हैं।

23 दिसंबर 2021 को जागरण टीम ने सन् 1990 में आई बाढ़ से उजड़े हाजीपुर ग्राम की बदहाली का आंखों देखा चित्रण किया था कि कैसे बाढ़ से गांव बदहाल हुआ और राजस्व रिकार्डों से उसका नाम मिटने के बाद विकास की दौड़ से यह गांव वंचित हो गया।

भाई रोहिताश्व जी ने शौच को जाते ग्रामीणों का चित्र छाप कर एक बार हाजीपुर के पिछड़ेपन और प्रशासनिक उपेक्षा की याद दिला दी है। उनके और जागरण के ब्यूरो व संपादक-मंडल इस रचनात्मक पत्रकारिता के लिए धन्यवाद के पात्र है। आशा है जिला प्रशासन व नेतागण हाजीपुर के विकास के लिए शीघ्र ही सक्रिय होंगे।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here