दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए हाथापाई: दो यात्री आपस में भिड़े

दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो यात्री सिर्फ सीट को लेकर मारपीट कर रहे हैं। दोनों के बीच हाथापाई इतनी होती है कि मेट्रो कोच में मौजूद लोगों को बचाने के लिए बीच बचाव करना पड़ता है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में आप दो लोगों को एक दूसरे से लड़ते हुए देख सकते हैं। दोनों एक दूसरे को मुक्के ही मुक्के मार रहे हैं। वहीं वहां मौजूद लोग दोनों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे हैं।

इस वीडियो को अब तक 155000 लाख लोगों ने देखा है और इसके साथ ही  रिएक्शन भी दिए हैं। कमेंट करने वाले एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के लोगों की मेट्रो में एंट्री बंद होनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये तो सस्ता डब्ल्यूडब्ल्यूई है। 

वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली में मेट्रो में जल्दबाजी में ट्रैक पार करने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना 12 नंवबर की है। इस घटना का वीडियो  इंटरनेट पर वायरल हो गया था। मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले भूरा सिंह के रूप में हुई थी। वीडियो वायरल होने पर  दिल्ली मेट्रो को बयान जारी करना पड़ा था। 

इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक कपल के रोमांच का वीडियो सामने आया था। वीडियो में एक युवक और युवती मेट्रो कोच के अंदर यात्रियों के बीच रोमांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें अश्लीलता की हदों को पार करने वाले वीडियो भी शामिल हैं। एक शख्स का मेट्रो कोच में टॉयलेट करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here