लुधियाना में सेंट्रा ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घुसा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद

पंजाब के लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित सेंट्री ग्रीन  ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की देर रात एक तेंदुआ घुस आया। घटना का पता उस समय चला जब सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ दिखा। इसके बाद जानकारी पूरे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को दी गई और लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सदर की पुलिस वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ पिंजरा लगाया। इसके बाद तेंदुआ की तलाश की गई। मगर पूरे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में तेंदुआ नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखा है। लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से सावधान होकर निकले और अगर तेंदुआ किसी को नजर आता है तो तुरंत जानकारी पुलिस को दें।

सेंट्रा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे दिखा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। 

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाका सील कर दिया। इस बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी। सेंट्रा ग्रीन में करीब चार सौ फ्लैट हैं। इनमें रहने वाले लोग डर हैं। 

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ रात के समय आक्रामक होकर हमला करता है। इसलिए उनकी कोशिश है कि सूर्यास्त होने से पहले उसे पकड़ लिया जाए। डीएफएसओ प्रितपाल सिंह ने कहा कि आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रात के समय कोई भी व्यक्ति या बच्चा घर से बाहर न निकले।

उन्होंने कहा कि सेंट्रा ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सर्च किया जा रहा है। उम्मीद है कि रात के समय तेंदुआ जंगल में आ सकता है। अधिकारियों ने बताया कि जब पहाड़ों में सर्दी बढ़ जाती है तो ज्यादातर नहरों के रास्ते जंगली जानवर शहरों में आ जाते हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोराहा नहर के जरिए तेंदुआ पक्खोवाल रोड तक पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here