राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को समीक्षा बैठक के लिए पार्टी आलाकमान ने नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर मंथन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। बैठक में शामिल होने निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली पहुंच गए हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि प्रमुख नेता अच्छे माहौल के बावजूद पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण करने वाले हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर रणनीति के शुरुआती दौर पर भी बातचीत होगी।
मैं चाहता हूं कि वे जल्दी फैसला लें
राजस्थान में भाजपा के सीएम चेहरे पर राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर कांग्रेस ने इतने समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं चुना होता तो वे (भाजपा) बहुत चिल्लाते। गोगामेड़ी हत्या मामले में मुझे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने पड़े। ये नए सीएम को करना चाहिए था। मैं चाहता हूं कि वे जल्दी फैसला लें।
हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे
इस दौरान राजस्थान कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुधार करेंगे।