यूपी: पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला सफाईकर्मी की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र के माधव पैलेस के पास शनिवार की दोपहर बेकाबू पिकप ने सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला के सड़क के बीचोबीच गिरने के बाद पिकप के टायर के जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी चालक भी घायल हो गया। मृतका घटना के समय अपने पति के साथ ड्यूटी समाप्त कर अपने गांव लौट रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतका की पहचान हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा गांव निवासी सोना देवी 40 पत्नी हरेंद्र के रूप में हुई। वह नगर पालिका में साफाई कर्मी के पद पर तैनात थी, उसकी ड्यूटी भुजौटी स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में थी। जहां रोज की तरह शनिवार की दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने पति हरेंद्र के साथ स्कूटी से पहसा जा रही थी। अभी वह माधव पैलेस के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही पिकप ने स्कूटी में टक्कर मार दी, पिकप की टक्कर से सोना देवी सड़क पर गिरी, जहां वह पिकप के जद में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं उसका पति सड़क किनारे गिरने से घायल हो गया, हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।घटना को मृतका के पति ने आरोपी चालक के विरुद्ध सरायलंखसी थाना में तहरीर दी है।

घटना की जानकारी पर पीएम हाऊस पहुंचे ईओ, सफाई निरीक्षक
महिला सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत की सूचना से मृतका के इकलौते बेटे और दोनों बेटियों का जहां रो रोकर बुरा हाल है।वहीं हादसे में अपने साथी को खोने की सूचना पर बड़ी संख्या में साफाई कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हादसे की जानकारी पर ईओ दिनेश कुमार, साफाई निरीक्षक सत्यप्रकाश के साथ पूर्व नपाध्यक्ष तैयब पालकी भी पीएम हाऊस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं घटना का फुटेज मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here