गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज-दोहरीघाट पुल और पटना चौराहे के पास 22 घंटे तक भीषण जाम से लोग कराह उठे। इस जाम में जो भी फंसा, वह झेल गया। मऊ और आजमगढ़ जाने वाली बरात भी देर रात तक फंसी रही। जाम में फंसे होने के चलते कई दूल्हा तो शादी का शुभलग्न बीतने और बराती शादी की रस्म बीतने के बाद पहुंचे। डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर मातहतों को लगवाकर जाम खुलवाया। अधिकारियों ने जाम से निपटने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को अपराह्न तीन बजे पटना चौराहे पर देवरिया की तरफ एक बड़े वाहन के मुड़ने के दौरान जाम लगा तो वह लगा रह गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। गोरखपुर रोड पर साऊंखोर चौराहे तक तो आजमगढ़ रोड पर नई बाजार और मऊ रोड पर गोंठा तक वाहनों की कतारें लग गईं।
रविवार की दोपहर एक बजे तक जाम लगे रहने से लोग बिलबिला उठे। भीषण जाम की जानकारी मुख्यालय तक पहुंचा तो डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर बड़हलगंज पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने पर पुलिस सक्रिय हुई तो एक घंटे में जाम खुल गया।
विधायक ने अफसरों को जाम से कराया रूबरू
शनिवार से रविवार तक जाम लगने के कारण जानने डीएम व एसएसपी पटना चौराहे पर पहुंचे। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने अधिकारियों को जाम की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने फोरलेन के पुल को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शुरू कराने का आग्रह किया। इस पर अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से बात कर उसे शीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने मऊ के डीएम व एसपी से की बात
जाम की स्थिति देखने हुए अधिकारियों ने दोहरीघाट पहुंच कर मऊ जिले के डीएम व एसपी से मोबाइल पर बात की। उन्होंने सरयू पुल के बीच में बैरिकेडिंग कर वन वे किये जाने का सुझाव दिया। साथ ही सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री की करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन किनारे से कटकर वाहनों को आड़े-तिरछा खड़ा करने व जबरदस्ती दूसरी व तीसरी लाइन में आए, उनका चालान किया जाए। इस दौरान गोला एसडीएम, गोला सीओ, बड़हलगंज कोतवाल व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश उमर आदि मौजूद रहे।
लगेगी ट्रैफिक पुलिस, मुस्तैद रही क्रेन
जाम की स्थिति की जानकारी लेने के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने खराब गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था करने, ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था, चौराहे पर कैमरे की व्यवस्था और ट्रैफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सीओ व कोतवाल से आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस उपलब्ध कराने की रिपोर्ट मांगी।