नोएडा में भी नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, जानें पूरा रूट

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट जेवर के बीच भी रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) दौड़ाने की तैयारी है। बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया। इसको लेकर 14 दिसंबर को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है। उम्मीद है कि इस रूट को भी शासन से अनुमति मिल जाएगी। यह रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड रूट होगा। गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक का रूट पहले ही फाइनल हो गया है।  

नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली सहित आसपास के सभी शहरों से जोड़ने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है। शासन के दिशा-निर्देश पर यमुना प्राधिकरण ने एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) से दो महत्वपूर्ण रूटों गाजियाबाद के दुहाई से नोएडा एयरपोर्ट वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होेते हुए जेवर एयरपोर्ट तथा दिल्ली सराय काले खां वाया नोएडा होते हुए एयरपोर्ट तक की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की थी। गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक टू एयरपोर्ट का रूट फाइनल हो गया है। सवारी व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की सुविधा के लिहाज से यह रूट बेहतर माना गया है। परंतु दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण आईजीआई और नोएडा एयरपोर्ट को भी रैपिड रेल से जोड़ना चाह रहा है।

बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीबीयू के सभागार में प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक में सीईओ यमुना डॉ़ अरुणवीर सिंह ने दिल्ली वाया नोएडा, परी चौक टू नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने का प्रस्ताव रखते हुए इस रूट की अहमियत के बारे में बताया। सीईओ ने सीएम योगी को अवगत कराया गया कि दिल्ली व नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल का संचालन होने से दिल्ली के यात्रियों को सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने भरी हामी-
आईजीआई व नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के सुझाव पर सीएम योगी ने हामी भरी है। अब 14 दिसंबर को लखनऊ में सीएम की अध्यक्षता में उच्चाधिकारियों की बैठक होने जा रही है। जिसमें इस मुद्दे पर सहमति बन सकती है। 

यमुना प्राधिकरण पूरा खर्च उठाने को तैयार
आईजीआई व नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले एलिवेटेड रूट का खर्च यमुना प्राधिकरण अकेले उठाने को तैयार है। गाजियाबाद से जेवर का रूट फाइनल हो जाने के बाद अब परी चौक तक ही ट्रैक का निर्माण करना होगा। 

प्रस्तावित स्टेशन
सराय काले खां
बॉटेनिकल गार्डन
नोएडा सेक्टर-142
नॉलेज पार्क- 2
परी चौक 
इकोटेक-6, 
दनकौर
यीडा नॉर्थ सेक्टर-18
यीडा सेंट्रल सेक्टर- (21 व 35) 
नोएडा एयरपोर्ट 
नोट- परी चौक पर गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलने वाली रैपिड रेल का भी स्टेशन है। यहां से एयरपोर्ट तक आगे को रूट एक ही होगानोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल के माध्यम से आईजीआई से जोड़ने का पूरा प्रयास है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। उम्मीद है कि इस रूट को लेकर भी शासन से अनुमति मिल जाएगी। गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू नोएडा एयरपोर्ट को पहले ही सहमति मिल चुकी है। -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here