हरियाणा: सोनिया खुल्लर बनीं एचपीएससी की सदस्य, अनिल विज से विवाद के बाद छोड़ी नौकरी

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से विवादों के बाद अचानक नौकरी छोड़ने वालीं डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने मंगलवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण किया। स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक के पद पर सवा साल तक सेवा निभाने के बाद सोमवार को उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने उनकी सेवानिवृत्ति को मंजूरी दी। सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में सोनिया खुल्लर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई। 

66 दिन से चल रहा था विवाद

बता दें कि पिछले 66 दिनों से विज ने स्वास्थ्य विभाग की फाइलों को देखना बंद कर रखा था। विज सीएमओ के अधिकारी राजेश खुल्लर के विभाग में दखल के चलते नाराज थे। इसके अलावा, महानिदेशक डॉ. सोनिया खुल्लर से भी उनका विवाद चल रहा था। रविवार को डॉ. सोनिया खुल्लर के एचपीएससी का सदस्य बनाए जाने की पुख्ता सूचना के बाद ही विज ने काम शुरू कर दिया था। 

रविवार को भी विज ने स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया और लंबित फाइलों को निपटाना शुरू कर दिया था। शेष फाइलों को सोमवार को दोपहर बाद सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में निपटाया। 

पहले दिन विज ने निपटाईं 300 फाइलें

उधर, स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर के विभाग छोड़ने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभागीय फाइलों को निकालना शुरू कर दिया। पहले दिन करीब 300 फाइलों को निपटाया गया। साथ ही विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा, महानिदेशक द्वितीय डॉ. आरएस पूनिया, निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here