
किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में महिला सीख रही ट्रैक्टर
26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए हरियाणा के जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है. महिला ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे. अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे.
आज का ट्रैक्टर मार्च सिर्फ ट्रेलर- राकेश टिकैत
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा “सरकार कितनी भी परीक्षा ले, किसान बिल वापसी के बिना घर जाने वाला नहीं. सरकार के पास अभी भी कल तक का समय है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर तीनों बिल वापस कर इस आंदोलन की मांग को पूरा करे. आज का ट्रेक्टर मार्च तो ट्रेलर है पूरी पिक्चर 26 जनवरी को दिखाई देगी.

कुल चार जगहों से शुरू हुआ है ट्रैक्टर मार्च
किसानों की तरफ से बताया गया है कि चार जगहों से ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ है.
सिंघु से टीकरी बॉर्डर
टीकरी से कुंडली बॉर्डर
गाजीपुर से पलवल
रेवसान से पलवल
कृषि राज्यमंत्री की किसानों से अपील- शांतिपूर्ण ढंग से करें मार्च
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आज किसानों से अपील की है कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर मार्च करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वीं बार होने वाली बातचीत में समाधान निकल सकता है.
बुराड़ी से भी ट्रैक्टरों पर निकले किसान
बुराड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी शुरू हो गया है. ये वे किसान हैं जो बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे.
KMP पर भारी पुलिसबल तैनात
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल टोल प्लाजा की सुरक्षा बढ़ाई गई.
देखें, किसानों का ट्रैक्टर मार्च
शुरूगाजीपुर बॉर्डर का यह वीडियो देखिए. वहां किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो चुका है.
ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए की गई पूरी सुरक्षा व्यवस्था
गाजियाबाद जिले के एडीएम (सिटी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पहले किसानों ने पलवल तक जाने की बात कही थी लेकिन अब ये नोएडा तक जाने को कह रहे हैं और फिर गाजीपुर वापस आएंगे. वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है और पुलिस फोर्स भी है.
बुराड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसान 11 बजे करेंगे ट्रैक्टर मार्च
कृषि कानूनों के खिलाफ बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. फरीदकोट (पंजाब)के ज़िला प्रधान बिंदर सिंह गोले वाला ने बताया,”आज 11 बजे हम अपना ट्रैक्टर मार्च शुरू करेंगे। हम यहां से टिकरी बॉर्डर तक जाएंगे। हमारा ये मार्च 26 जनवरी के लिए तैयारी है.”
हरियाणा: किसानों को KMP पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा
हरियाणा: नूंह में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल टोल प्लाज़ा (KMP) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सब इंसपेक्टर ने बताया, “प्रशासन ने पूरा प्रबंध किया है। किसान रैली का कोई भी ट्रैक्टर KMP पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा, टोल पर ही रोक लिया जाएगा।”
किसान आंदोलन का आज 42वां दिन
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज 43वां दिन है. गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं, जिसके चलते ट्रैफिक की परेशानियां बढ़ सकती हैं. सरकार और किसान संगठनों के बीच 8 जनवरी को मीटिंग होनी है.