झांसी:पीआरडी जवान ने वर्दी की आड़ में युवती से किया दुष्कर्म

मंगलवार की रात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी निवासी पीआरडी जवान ने दुस्साहसिक तरीके से दंपती का स्टेशन परिसर से अपहरण कर महिला के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में दुष्कर्म किया। उसने रास्ते में युवक को धमकाक र गाड़ी से उतारने के बाद मोबाइल भी छीन लिया। युवक की शिकायत पर सक्रिय हुई जीआरपी ने मेडिकल कॉलेज परिसर से पीआरडी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मुक्त करा लिया गया है।

कानपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक युवक हैदराबाद में कुल्फी बेचता है। वह वहां अपनी बहन के घर रहता है। कुछ महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। मंगलवार को वह हैदराबाद जाने के लिए पत्नी के साथ कानपुर से बस से झांसी आया। रात में वह पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी निवासी पीआरडी जवान सरमन पाल पुत्र वीरसिंह बाइक से उनके पास आया। सरमन खाकी पैंट व जैकेट पहने था।

उसने युवक से कहा कि तुम दोनों पति- पत्नी नहीं लग रहे हो, निश्चित ही महिला को बहलाकर अपने साथ ले जा रहे हो। दोनों को थाने चलना होगा। सरमन ने दोनों को धमकाया और बाइक पर जबरन बैठा लिया। रेलवे कॉलोनी की तरफ ले जाने के बाद उसने युवक को गाड़ी से उतार दिया और गाली गलौज कर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वह महिला को लेकर चला गया। सरमन महिला को मेडिकल कॉलेज परिसर में ले गया और पोस्टमार्टम हाउस के पास सुनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इधर, पीड़ित यात्री ने यह जानकारी थाने आकर दी। मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत यात्री के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाया गया। सर्विलांस से मोबाइल की लोकेशन मेडिकल कॉलेज मिली। इस पर जीआरपी नवाबाद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। यहां से आरोपी जवान को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया। जीआरपी ने पीड़ित यात्री की तहरीर पर सरमन के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, बुधवार की दोपहर सीओ रेलवे नईम खान मंसूरी, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॅरेंसिक टीम ने मौके से महिला की टूटी चूड़ियां बरामद कीं।

पीआरडी जवान महिला को धमका कर अपने साथ ले गया था। मेडिकल कॉलेज परिसर में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। महिला का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here