धर्मशाला पुलिस मैदान में भाजपा की जन आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा और मंडी जिले को वर्तमान सरकार ने उसका हक नहीं दिया है। इन दोनों जिलों को जलील करने का काम किया गया। एक साल पूरा होने के बाद सरकार ने अभी कांगड़ा को दूसरा मंत्री दिया है।
लेकिन असल में कांगड़ा के लोगों का सही हक अभी भी नहीं मिल पाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री बेबस हो गए हैं और मुझे उन पर तरस आता है। चुनाव से पहले कहा था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 10 गारंटियों को पूरा किया जाएगा। प्रदेश की जनता सरकार से चुनावी गारंटियों पूरी करने को लेकर टकटकी लगाए बैठी है।