शहडोल अंतर्गत ब्यौहारी स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ ।कोयले से लोड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर गयीं।
हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है । इसके बाद कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
गुड्स ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत बचाव कार्य जारी है । बता दें कि कोयला से लदी 6 बोगी पटरी से उतर गयी । तीसरे लाइन में इंट्री के दौरान ये हादसा हुआ । कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग भी बंद हुआ है ।
कई यात्री ट्रेन भी इस हादसे की वजह से प्रभावित हुई है ।
शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्ट हुआ है । वहीं सिंगरौली-जबलपुर(MP News) इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया। कई अन्य ट्रेन भी रद्द होने की संभावना है । ब्योहारी स्टेशन के पास की यह घटना है ।
रेलवे करेगी जांच
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही यह जांच के बाद ही बता पाएंगे ।
हादसे के बाद कई ट्रेंस(MP News) को रद्द किया गया है।
फिलहाल रेल प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और निरीक्षण कर रहे हैं।
हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
घटना के बाद कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्ट हुआ है । वहीं सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया। कई अन्य ट्रेन भी रद्द होने की संभावना है ।
रेल हादसे(MP News) के कारण दोनों ओर की रेल आवाजाही फिलहाल बन्द है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि मार्ग को ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रशस्त किया जा सके।