यूपी के साहिबाबाद स्थित मोहन नगर लोनी रोड पर मौजूद कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने शाही एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्टरी में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। इमरजेंसी अलार्म बजने पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकल गए। आग कितनी भीषण है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में दरार आ गई हैं। सूचना पर अग्निशमन की 14 से अधिक गाड़ियां पहुंच गई हैं, ये सभी आग बुझाने में जुटी हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कपड़ा फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए तीन दिशा से काम चल रहा है। घटना के समय कर्मचारियों को बाहर निकालने के दौरान दो लोग गिर गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
आग पर नियंत्रण पाने का काम लगातार चल रहा है। शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। फिलहाल फैक्टरी के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग की स्थिति को देखते हुए मेरठ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं।