कासिमपुर में पोखर पर हो रहे अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम ने 18 दिसंबर को हटवा दिया। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से कब्जा हटवा दिए। ग्राम प्रधान शिवकुमार चौहान ने बताया कि पोखर लगभग 24 बीघा में है, लेकिन कुछ लोगों ने 17 बीघा पर अवैध कब्जा कर लिया, जिससे सात बीघा में पोखर बची है।
प्रधान ने बताया कि उन्होंने 2021 में एसडीएम कोल से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने अधीनस्थों द्वारा जांच कराई। जांच में अवैध कब्जा पाया गया, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई। 18 दिसंबर को एसडीएम के आदेशानुसार कानूनगो रामप्रसाद व लेखपाल रामप्रकाश शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर कब्जा हटवाया। जेसीबी मंगाकर पोखर पर अवैध चाहरदीवारी को तोड़ दिया गया।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जगह पर वर्ष 1977 में ग्राम प्रधान द्वारा बाकयदा रसीद दी गई थी, तभी से वह इस पर काबिज हैं। जगह पोखर की न होकर ग्राम पंचायत के ऊसर की है। पोखर पर कैलाश पुत्र मनवीर सिंह, अमित पुत्र महावीर, थान सिंह पुत्र भगवान सहाय, चिरंजीलाल पुत्र भवानी सिंह, प्रेम, चन्द्रपाल, अशोक पुत्र रूप सिंह, श्यौदान, दीपचन्द्र, चरन सिंह, पुत्रगण खुशीराम का कब्जा है। इसके बाद जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी बनाने के लिए ग्राम प्रधान शिवकुमार चौहान ने जल निगम के अधिकारियों को जगह दी।