कांग्रेस ने प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों में पैठ बनाने की रणनीति अपनाई है। इसके तहत 20 दिसंबर से पश्चिम में यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की जा रही है तो पूर्वांचल में महासम्मेलन के जरिए माहौल को गरमाया जाएगा। कांग्रेस की रणनीति है कि जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण बचाने के अभियान को निरंतर धार दी जाए।
कांग्रेस ने 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होने वाली यात्रा को सीतापुर से अब लखनऊ तक बढ़ा दिया है। यह यात्रा किसी जिले में दो तो किसी में एक दिन रहेगी। इसका विवरण मंगलवार को जारी किया जाएगा। यात्रा में करीब 250 से ज्यादा लोग निरंतर जुड़े रहेंगे।
इसके अलावा जिलेवार लोगों के जुड़ने का क्रम भी जारी रहेगा। इसके लिए पार्टी प्रदेश कार्यालय में पंजीयन भी किया जा रहा है। दूसरी ओर, पार्टी ने यात्रा के दौरान पूर्वांचल में भी गतिविधियां जारी रखने का फैसला लिया है। इसके तहत गाजीपुर में पिछड़ा वर्ग विभाग का महासम्मेलन भी होगा।
26 दिसंबर को गाजीपुर के लंका मैदान में होने वाले इस महासम्मेलन का मुख्य मुद्दा जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बचाओ रहेगा। इसके मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह रहेंगे। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन में पूर्वांचल के हर जिले के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके बाद मिर्जापुर में जल्द ही महासम्मेलन होगा।