भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा “सरकार कितनी भी परीक्षा ले, किसान बिल वापसी के बिना घर जाने वाला नहीं. सरकार के पास अभी भी कल तक का समय है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर तीनों बिल वापस कर इस आंदोलन की मांग को पूरा करे. आज का ट्रेक्टर मार्च तो ट्रेलर है पूरी पिक्चर 26 जनवरी को दिखाई देगी.