महाकाल के दर्शन कर बोले पटवारी- चुनावी घोषणा पत्र के सारे वादे सरकार पूरा करे

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी द्वारा से बाबा महाकाल का पूजन-दर्शन किया और मध्यप्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि जीतू पटवारी ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल को उनके माध्यम से एक लोटा जल अर्पित किया और उसके बाद यहीं से पूजन अर्चन कर आरती भी की। बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मीडिया से चर्चा करते हुए बोले, बाबा महाकाल की नगरी से गणना शुरू होती है। बाबा महाकाल का प्रताप पूरे विश्व पर है, पूरे ब्रह्मांड पर है। बहुत सौभाग्य का विषय है कि इस बार मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की नगरी से हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जनता के सामने जो अपनी बातें कही, जो वचन कहे, मोदी की गारंटी दी सबसे महत्वपूर्ण बहनों से शिवराज भैया ने कहा कि उन्हें चुनाव के बाद 3000 प्रतिमाह खाते में डालेगा तुम्हारा भैया। 3000 प्रति क्विंटल किसानों की गेहूं की फसल का डिमांड था, जिस पर भाजपा सरकार ने इसे 2700 प्रति क्विंटल खरीदने का वचन दिया था। बात थी 3100 प्रति क्विंटल धान की और 450 में गैस सिलेंडर के साथ हर घर रोजगार की।

पटवारी ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा ऐसी होगी, सरकार यह सभी वादे पूरे करे। मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि हो, इसका जल्दी से ज्ञान मिले और भाजपा सरकार द्वारा किए गए सभी वादे जल्द से जल्द पूर्ण हो। हमारे सामने भारतीय जनता पार्टी का वह घोषणा पत्र है, जिसमें मोदी की गारंटी दी गई है, जिसको लेकर हमें सरकार से आशा है कि वह अपने सारे वचन पूर्ण करेगी। कांग्रेस सरकार को विपक्ष के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। मेरा बहनों से अनुरोध है कि भले ही शिवराज जी 3000 देने का वादा कर मुख्यमंत्री न रहे हों, लेकिन आपका भैया जीतू पटवारी किसान का बेटा है, जो हल चलाना भी जानता है और हल निकालना भी जानता है।

जीतू पटवारी ने कहा, मेरी मुख्यमंत्री जी से आशा है कि जब कैबिनेट के पहले बैठक करें तभी घोषणा पत्र में दिए गए सभी वचनों को पूर्ण करें। वरना पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता उन बहनों, किसानों और युवाओं के लिए सड़क पर आकर आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री से अनुरोध करेगा कि वह घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करें। जनवरी में हम भोपाल से वादा निभाओ की शुरुआत करेंगे, इसके बाद यह आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में किया जाएगा।

लोकसभा में हम 29 सीटे जीतें, ऐसा प्रयास करूंगा
हमें विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत मत मिला है, जिसे हम 51 प्रतिशत करने का प्रयास करेंगे। बाबा महाकाल से भी मैंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। मध्यप्रदेश देश में नंबर वन बने, ऐसी मेरी कामना है। लोकसभा चुनाव में कितनी सीट आएगी, इसके जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि हम चुनाव में 29 सीटे जीतें, ऐसी मेरी कामना और प्रयास रहेंगे।

विधानसभा में महापुरुषों की तस्वीर हटाने की हो रही राजनीति
विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो हटाने पर कहा कि भारत की आजादी का नायक महात्मा गांधी थे। संविधान के नायक डॉ भीमराव अंबेडकर और देश निर्माण के नायक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे। मुझे खुशी है कि अंबेडकर जी की तस्वीर विधानसभा में लगाई गई है, लेकिन भारत का निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटा दी गई है। तस्वीर हटाने की यह राजनीति कैसी, यह नफरत देश के पूर्व प्रधानमंत्री से कैसी, जिसने देश की आजादी के लिए सालों जेल में बिता दिए। देश की आजादी के लिए सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। उनसे आखिर यह नफरत क्यों।

सरकार ने डॉ अंबेडकर जी की तस्वीर लगाई तो पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर भी लगे रहने देते हैं। अगर वहां तीन तस्वीर लगी रहती तो हमें ज्यादा अच्छा लगता। पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाकर भारतीय जनता पार्टी ने डॉ अटल बिहारी वाजपेयी के उन विचारों को कटघरे में खड़ा कर दिया है, जिसमें वर्ष 1967 में एक तस्वीर को लेकर कहा था कि उस तस्वीर को वापस लाया जाए और कुछ ऐसे प्रयास किया, जिससे कि वह तस्वीर वापस लाई भी गई और लगाई भी गई। यह पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा नहीं है, उनके विचारों की भाजपा नहीं है। यह वह भाजपा है, जो महापुरुषों में बंटवारा करना चाहती है। हम निंदा करते हैं कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को इन्होंने विधानसभा से हटा दिया और स्वागत करते हैं कि डॉ अंबेडकर जी की तस्वीर को वहां लगा दिया गया मैं मानता हूं कि भाजपाइयों को महापुरुषों की तस्वीरों में भेद नहीं करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here