बाराबंकी: हिस्ट्रीशीटर व्यवसायी के घर करीब एक करोड़ की डकैती

बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज में हिस्ट्रीशीटर बर्तन व्यवसायी के घर पर बर्तन खरीदने के बहाने घुसे डकैतों ने करीब तीन घंटे तक लूटपाट की। व्यवसायी को बंधक बनाकर घर में रखे नकदी और जेवरात लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर वापस कार में सवार होकर भाग निकले। एसपी ने कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने गहन छानबीन की। खुलासे के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं।

कुर्सी क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज में शिवकुमार निगम का घर है। इसी में वह बर्तन का व्यवसाय भी करता है। शिवकुमार के मुताबिक सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे उसके प्रतिष्ठान पर कुछ लोग बर्तन खरीदने के बहाने आए थे। देखते ही देखते दुकान पर करीब आधा दर्जन लोग एकत्रित हो गए। इस बीच बदमाशों ने असलहा निकालकर उसे व उसकी बहन बिट्टो निगम व लक्ष्मी निगम को घर के पिछले हिस्से में कमरे में बंधक बना लिया।

आनन-फानन एसपी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड टीम ने घंटों छानबीन की। फिलहाल दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि डकैती कितने की हुई, इस पर शिवकुमार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है लेकिन करीब एक करोड़ के आसपास की रकम व जेवरात लूटे जाने की आशंका है।

एसपी ने बताया कि शिवकुमार हिस्ट्रीशीटर है और लखनऊ, बाराबंकी में लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here