मप्र: प्रदेश अध्यक्ष के कूटरचित वीडियो के मामले में भाजपा ने की पुलिस से शिकायत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रसारित वीडियो को लेकर भाजपा के नेताओं ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को शिकायत की है। पार्टी की तरफ से लिखित शिकायत प्रस्तुत कर वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 

पुलिस कमिश्नर भोपाल से की गई शिकायत में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा का एक कूटरचित वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया जा रहा है। इस कूटरचित वीडियो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सरकार की छवि खराब करने काम किया गया है। साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं, छात्रों और किसानों को भ्रमित कर भड़काने का प्रयास किया गया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने शिकायत के साथ वह आईडी (SKURMI700) भी पुलिस को सौंपी हैं, जिससे उक्त कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है। उन्होंने कूटरचित वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here