हाथरस: पढ़ाई के लिए बेटी को डांटा, नाराज हो एलएलबी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के महादेव कॉलोनी निवासी विधि की छात्रा ने पढ़ाई को लेकर परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। 

हाथरस में महादेव कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय भारती उपाध्याय पुत्री वीरेंद्र कुमार मथुरा के बीएसए कॉलेज में एलएलबी की छात्रा थी। 18 दिसंबर की देर शाम परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। युवती के गले पर चोट के निशान थे। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर चले गए थे। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस युवती के घर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

19 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवती के पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई को लेकर भारती को डांट दिया था। इस बात से नाराज होकर भारती ने फंदा लगाकर जान दे दी। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here