मुजफ्फरनगर: बस के ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई, पांच घायल

भोपा फ्लाईओवर पर सहारनपुर से मुजफ्फरनगर लौट रही खतौली डिपो की अनुबंधित बस के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस की चपेट में ई-रिक्शा, कार और स्कूटी आ जाने से पांच लोग घायल हो गए। बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इस दौरान काफी देर तक जाम लगा रहा। घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

खतौली डिपो की अनुबंधित बस मंगलवार शाम में करीब छह बजे भोपा रोड स्थित फ्लाईओवर से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक मनोज कुमार ने जोर-जोर से चिल्लाकर ब्रेक फेल होने की जानकारी आसपास से गुजर रहे लोगों को दी। अनियंत्रित बस के सामने पहले एक ई-रिक्शा आ गई।

रिक्शा को बचाने के चक्कर में चालक ने बस की दूसरी साइड मोडा तो सामने कार आ गई। जिसकी वजह से ई-रिक्शा और कार में बस की टक्कर हो गई। कार की टक्कर आगे चल रही स्कूटी में लगी।  इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बस होली एंजल्स स्कूल के सामने डिवाइडर पर चढ़कर रुक हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान टाउन हॉल रोड पर जाम लग गया। 

अवरुद्ध हुआ रास्ता, लगा लंबा जाम
खतौली डिपो की रोडवेज बस जैसे ही डिवाइडर में टकराई तो रास्ता अवरुद्ध हो गया। इसके बाद दोनों ही तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। यातायात क्रेन से बस को हटवाकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

 ये लोग हुए घायल 
हादसे में शहर के ही विजयकांत, काजल शर्मा पत्नी सुशांत, उर्मिला, पंकज और कैलाश घायल हुए। इन्हें पास के ही इला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

टल गया बड़ा हादसा
बस अगर डिवाइडर से टकराकर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के कारण मार्ग पर भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले कम थी। 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
मालवीय चौक स्थित दुकानदार उवेश ने बताया कि बस भोपा रोड की ओर से आ रही थी। ब्रेक फेल होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ गई। पूर्व सभासद रवि त्यागी ने बताया कि चालक ने चिल्लाते हुए लोगों को हटने के लिए कहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here