मोरना/ककरौली। कम्हेड़ा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बौद्ध यंत्रम एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानसठ से आए परीक्षा निरीक्षक आदेश कुमार और अनुभव त्यागी ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की प्रतिभा को जांचने के लिए ट्रस्ट की ओर से पूरे जिले में प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जा रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट की ओर से फ्री कंप्यूटर शिक्षा और स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। विद्यालय के चेयरमैन नज़र मोहम्मद ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानाचार्य लोकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक शक्ति बढ़ती है।