मुंबई: आरबीआई और दूसरे बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई पुलिस ने बताया है कि आरबीआई को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में कहा गया था कि आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम लगाए जाएंगे। ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी। पुलिस ने बताया कि मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई थी। यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

ईमेल में धमकी देने वाले ने बताया था धमाके का समय?

मुंबई पुलिस को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में मुंबई शहर में 11 जगह बम रखे होने की बात कही गई है। ईमेल में कहा गया कि यह धमाका मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होने वाला है। इसके बाद अफरातफरी मच गई और हड़कंप के बीच पुलिस ने सभी जगह जांच की लेकिन कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला। इस संबंध में मुंबई की एमआरए मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here