चंबा में खाई में गिरी कार, तीन ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

ढकोग-तरेला-बन्नी मार्ग पर तरेला के समीप कार के खाई में गिरने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसा मंगलवार दोपहर बाद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचा दिया है। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनस राम गांव तरेला, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला और घुघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औराफाटी तहसील भरमौर और पवना देवी पत्नी मदन लाल निवासी सुलो के रूप में हुई। चारों लोग ढकोग से तरेला की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान ढकोग से करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे गाड़ी सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकाला। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे में चारलोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here