उमर अब्दुल्ला ने उठाया वैक्सीन मॉक ड्रिल पर सवाल, पूछा- अप्रूवल के बाद भी क्यों हो रहा है ड्राई रन

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर सवाल उठाया है. अब्दुल्ला ने सरकार से पूछा कि जब दो वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है तो उसके बाद भी देश में केवल ड्राई रन ही क्यों हो रहा है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “वैक्सीन को अप्रूवल दिए 4 दिन हो गए हैं, लेकिन हम अभी भी मॉक ड्रिल है क्यों कर रहे हैं? दूसरे देशों ने तो अप्रूवल के कुछ ही घंटों बाद वैक्सीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा मैं जानना चाहता हूं कि हमें वैक्सीन के इस्तेमाल से क्या रोक रहा है.”

मालूम हो कि शुक्रवार को ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने दूसरा ड्राई रन सफलतापूर्वक पूरा किया था. यह ड्राई रन 33 राज्यों के 736 जिलों में किया गया था. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुछ ही समय में वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी.

तैयारी में जुटा डीजीसीए

डीजीसीए ने शुक्रवार को उन सभी एयरक्राफ्ट ऑपरेटरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में ड्राई आइस में पैक करके वैक्सीन को पहुंचाना है. एविएशन रेगुलेटर ने कहा कि अगर विमानों में ड्राई आइस में पैक कोरोना वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना है तो उसके लिए एयरक्राफ्ट क्रु मेंबर्स को इसके खतरे और सावधानियों के बारे में बताना जरूरी है.

इन दो वैक्सीन को मिली है मंजूरी

इसमें पहली है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजनेका के साथ मिलकर बनाया गया है. वहीं दूसरी स्वदेशी कोवैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के सहयोग से बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here