ऑफिस जा रहे गृह मंत्रालय के स्टाफ को बम से उड़ाया
अफगानिस्तान -की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाके से गूंज गई. रविवार सुबह हुए इस हमले में गृह मंत्रालय के पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के एक कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट पीडी8 के कार्त-ए-ना क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे हुआ. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बम धमाके की पुष्टि की है.अफगान सरकार की ओर जारी बयान के मुताबिक जिया वादान और उनके दो साथी मारे गए हैं. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. यह हमला उस समय हुआ, जब वादान अपने ऑफिस जा रहे हैं. सुरक्षा सूत्रों ने बताया था कि तीन लोग मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं.
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. मगर अफगान गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर इसके पीछे तालिबान का हाथ बताया है. इस बार भी आतंकियों ने वही पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कार से बम चिपकाकर हमले को अंजाम दिया है. बीते कुछ महीनों में अफगानिस्तान में टारगेट किलिंग की घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं.