पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में मालदीव की नेता ने मुइज्जू सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मालदीव की मंत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर बात करते हुए पूर्व विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने चिंता जताई है। 

मालदीव की पूर्व विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने इस मामले पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले को लेकर बहुत चिंतित थी। हमारे विदेश मंत्रालय ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया था वह अस्वीकार्य है। व्यक्तिगत तौर पर मैं नस्लवाद की कड़ी निंदा करती हूं।’

विदेश मंत्री ने भी जताई नाराजगी
पीएम मोदी पर किए गए टिप्पणी को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने भी नाराजगी जताई है। वहीं मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी पीएम मोदी पर किए गए टिप्पणियों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। हालांकि, इस मामले में मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को निलंबित कर दिया है।

क्या था मामला
दरअसल, दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here