कपूरथला: सिविल अस्पताल के क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कपूरथला सिविल अस्पताल के एक क्वार्टर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक व्यक्ति तथा पालतू कुत्ते की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस घटना में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है और तीन महिलाए घायल भी हुई हैं। 

बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

मौके पर मौजूद पड़ोसी जीत बहादुर व अन्य लोगों ने बताया कि इस क्वार्टर में अस्पताल में लेवल फोर के पद पर कार्यरत रोशनी अपनी 2 बेटियों पूनम, पूजा व दामाद बीरा के साथ रहती थी। देर रात लगभग ढाई बजे बीरा पुत्र कश्मीर के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पता चलने पर स्थानीय लोगों ने और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। 

इस आग में बीरा और एक कुत्ते की मौत हो गयी। जबकि आग लगने से रोशनी, पूजा और पूनम भी झुलस गई। मृतक व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और घायलों में 2 का सिविल अस्पताल कपूरथला और एक का जालंधर में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वहीं सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि देर रात ढाई बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और वह खुद भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस घटना में महिला कर्मी के घर का सारा सामान जल गया। और महिला कर्मी के दामाद तथा एक कुत्ते की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here