बरेली: दुकान खाली कराने के विवाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के सभासद भाई और भाभी पर हमला

बरेली के नवाबगंज में दुकान खाली कराने को लेकर सभासद और उनकी पत्नी को पार्लर संचालिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा। इससे सभासद और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गईं। चिकित्सकों ने सभासद की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो पक्षों की ओर थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल सभासद भाजपा नेता के चचेरे भाई हैं।  

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर के चचेरे भाई भूपेंद्र सिंह राठौर वार्ड 11 से सभासद हैं। उनकी दुकान में नगर की युवती ब्यूटीपार्लर चलाती है। सभासद की पत्नी नीलम राठौर का आरोप है कि उनकी दुकान का किराया 60 हजार रुपये हो गया है। ब्यूटीपार्लर संचालिका न तो किराया दे रही है और न दुकान खाली कर रही है। 

इस मामले को लेकर एक जनप्रतिनिधि के पास समझौता भी हुआ था, लेकिन इसके बाद भी किराया नहीं दिया। इसको लेकर सभासद ने दुकान में ताला डाल दिया। मंगलवार की सुबह जव ब्यूटी पार्लर संचालिका दुकान खोलने पहुंची। ताला लगा देख वह उसे तोड़ने का प्रयास करने लगी। इसी बीच नीलम राठौर वहां पहुंच गईं। उन्होंने विरोध किया तो पार्लर संचालिका अपने परिजनों के साथ हमलावर हो गई।

 पार्लर संचालिका ने लगाया ये आरोप 
पत्नी को बचाने आए सभासद को आरोपियों ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उधर, ब्यूटी पार्लर संचलिका ने आरोप लगाया कि मंगलवार को जब दोनों बहनें दुकान खोल रहीं थी, तभी पीछे आकर दुकान स्वामी ने उसकी छोटी बहन को बुरी नीयत से दबोच लिया और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। 

जब उसने विरोध किया दुकान स्वामी और उसकी पत्नी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। सभासद की पत्नी नीलम राठौर ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सभासद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद सभासदों ने कोतवाली पहुंचकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में दुकान को खाली कराने को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here