ओवैसी का दावा, योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की कहानी को चुनौती देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के दौरान मंदिर का अस्तित्व ही नहीं था। उनका दावा है कि महात्मा गांधी ने राम मंदिर को संबोधित नहीं किया और कहा कि हाशिये पर मौजूद भारतीय मुसलमानों से बाबरी मस्जिद को व्यवस्थित रूप से छीन लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने मस्जिद के अंदर चोरी-छिपे रखी गई मूर्तियों को नहीं हटाया और इसके बजाय मस्जिद पर ताला लगा दिया और हिंदू कार्यकर्ताओं को वहां पूजा करने की अनुमति दी।

कर्नाटक के कलबुर्गी में संवाददाताओं से, ओवैसी ने कहा कि मुसलमान 500 वर्षों से बाबरी मस्जिद में प्रार्थना कर रहे थे, जब तक कि 1949 में हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस पर ‘बहुत व्यवस्थित रूप से’ कब्जा नहीं कर लिया, जब कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केके नायर अयोध्या के जिला कलेक्टर थे। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद में 500 साल तक मुसलमान नमाज पढ़ते रहे. जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के सीएम थे, तब मस्जिद के अंदर मूर्तियां रखी गई थीं… नायर उस समय अयोध्या के कलेक्टर थे। उन्होंने मस्जिद को बंद कर दिया और वहां पूजा करने लगे। जब विहिप का गठन हुआ तब राम मंदिर अस्तित्व में नहीं था। 

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि महात्मा गांधी ने राम मंदिर के बारे में कभी कोई जिक्र नहीं किया। बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जीबी पंत ने उन मूर्तियों को तभी हटा दिया होता और 1992 में मस्जिद को ध्वस्त नहीं किया होता, तो हमें आज हालात नहीं देखने पड़ते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो कि इंडिया गठबंधन में भी हैं, का कहना है कि हम प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here