रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगी डिंपल यादव

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होने वाली है। इस आयोजन को लेकर निमंत्रण दिए जा चुके हैं। वहीं मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने  कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है। जब भगवान बुलाते हैं, तभी जाया जाता है। 

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाते हैं तभी जाया जाता है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जाएगा।’

सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को देर शाम पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी दलों के खिलाफ कई बार सीबीआई का प्रयोग कर चुकी है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते हैं। विरोधी दलों पर दबाव बनाया जाता है। इससे पूर्व सांसद ने जिले में कई कार्यक्रमों में पहुंचकर भाग लिया। आगरा रोड पर देर शाम योगेंद्र सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। उझैया फकीरपुर में सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजू यादव, ज्योती मैसी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here