बटाला के गांव अकरपुरा कलां में मामूली रंजिश में 20 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात की है। सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस की टीम गांव पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस प्राथमिक जांच में जुटी थी। मृतक युवक की पहचान रोशनदीप सिंह (20) निवासी गांव अकरपुरा कलां के रूप में हुई है।
मृतक रोशनदीप सिंह के भाई जश्न ने बताया कि शनिवार की देर रात गांव के कुछ लोगों ने उसके भाई को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। रोशनदीप को लहूलुहान करके सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। रोशनदीप को गंभीर हालत में बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मगर डॉक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
जहां अमृतसर के डॉक्टरों ने रोशनदीप को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना किला लाल के एसएचओ हरमीक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक के पारिवार के बयान दर्ज कर रही है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।