उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में विवादित बयान देकर पुलिस की गिरफ्त में आए आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती के मामले में आप यूपी सरकार पर हमलावर है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समेत आप के वरिष्ठ नेताओं ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है। इससे दिल्ली की भी सिसायत गरमा गई है।
विवादित देने के बाद सोमनाथ भारती पर किसी ने स्याही भी फेंक दिया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘योगीजी, हमारे विधायक सोमनाथ भारती आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी?’ और फिर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज्यादा खराब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो? स्कूल ठीक कीजिए। नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।’ इसके बाद उन्होने दूसरा ट्विट किया कि ‘योगी आदित्यनाथ जी, जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में यूपी के हमारे बच्चे पढ़ते हैं योगी जी। आप यूपी के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।’वहीं, मनीष सिसादिया का कहना है, ‘यूपी में स्कूल देने गए विधायक सोमनाथ भारती पर हमला किया गया और उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया। योगीजी, जब मैं आपके यहां स्कूल देखने आया था तो आपने मुझे भी रोका था। आपके स्कूलों का कितना बुरा हाल है कि आपको पुलिस का प्रयोग कर लोगों को गिरफ्तार करना पड़ रहा है।’दूसरी तरफ संजय सिंह ने ट्विट किया, ‘आदित्यनाथ जी, एक नहीं एक हजार बार आप नेताओं पर हमले करा लो, उत्तर प्रदेश के स्कूलों की बदहाली का मुद्दा हम उठाते रहेंगे। स्कूलों के नाम पर हजारों करोड़ रुपये डकारा गया है। तुम्हारा भ्रष्टाचार भी उजागर करेंगे बेइमानों।’ अगले ट्विट में उन्होंने लिखा, ‘सोमनाथ भारती जी को आदित्यनाथ की पुलिस ने लापता कर दिया है। सारे साथी परेशान हैं। भारती जी का फोन बंद है। पुलिस के लोग कुछ भी बताने को तैयार नही हैं। कोई भी अनहोनी घटना होने पर योगी सरकार जिम्मेदारी होगी।