पीएम मोदी ने चरणामृत लेकर पूरा किया अनुष्ठान, 11 दिन तक चला व्रत

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चरणामृत देकर उनके 11 दिनों के अनुष्ठानों को आचार्य नरेंद्र गिरी ने पूरा कराया है. चरणामृत लेने के बाद प्रधानमंत्री ने नरेंद्र गिरी को झुककर प्रणाम किया.

मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक के मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय मौजूद हैं. चंपत राय मंच का संचालन कर रहे हैं.

आचार्य नरेंद्र गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिन तप किया और वह तपस्वी हैं. प्रधानमंत्री ने जिस तरह प्राण प्रतिष्ठा से पहले दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के मंदिरों में जाकर दर्शन किया, इसको आचार्य नरेंद्र गिरी ने खूब सराहा. नरेंद्र गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राम जी के महत्त्व से जुड़ी मंदिरों का दर्शन कर सबको आह्वान किया की वे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here