गणतंत्र दिवस से पहले इमैनुएल मैक्रों जयपुर के आमेर किला का करेंगे दौरा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह जयपुर में अंबर के पहाड़ी किले और प्रतिष्ठित हवा महल में रुकेंगे। मैक्रों दिल्ली के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान गुरुवार दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाला है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वह रात करीब 8:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

जयपुर में अपने छह घंटे के प्रवास के दौरान, मैक्रॉन ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले एक रोड शो में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे। रोड शो शाम 6 बजे जंतर-मंतर इलाके से शुरू होने वाला है। इसके बाद दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। डिजिटल डोमेन, रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, युवा आदान-प्रदान और भारतीय छात्रों के लिए वीजा मानदंडों को आसान बनाने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग जैसे मामलों पर बातचीत होगी।

वार्ता में भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू जेट और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद जैसे मामले भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि मोदी और मैक्रॉन भारत-प्रशांत में समुद्री सहयोग बढ़ाने, हमास-इज़राइल संघर्ष, लाल सागर की स्थिति और यूक्रेन युद्ध जैसे मामलों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here