मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में शातिर गोकश गिरफ्तार, तमंचा और कटान के उपकरण बरामद

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। रतनपुरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर गोकश आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी, एक  गोवंश, कटान के उपकरण व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

सीओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात रतनपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर काली नदी के किनारे गन्ने के खेत में दो बदमाश गोकशी के लिए लेकर जा रहे है।इसके बाद पुलिस को गन्ने के खेत के पास दो बदमाश स्कूटी व एक गाय लेकर दिखाई दिए।

पुलिस को देखकर बदमाश टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, अन्य एक बदमाश अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गया।

पुलिस टीम ने फरार हुए बदमाश की तलाश में जंगल में लगातार कॉम्बिंग की, लेकिन वह फरार होने मे सफल रहा। जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश ने अपना नाम उस्मान उर्फ छंगा निवासी गांव नंगला बताया। बदमाश के कब्जे से एक स्कूटी, एक तमंचा और दो कारतूस, एक गोवंश और कटान उपकरण में छुरा व कुल्हाड़ी आदि बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए बुढ़ाना सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।

सीओ ने बताया कि उक्त बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर के रतनपुरी व शाहपुर और मेरठ के सरूरपुर व परतापुर थानों पर गोकशी, गैंगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here